हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य पुलिस और प्रशासन ने फैसला लिया है कि लोगों को जुलूस निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाना चाहिए। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, खट्टर ने कहा, " 31 जुलाई को वहां (नूंह) जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए, यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।"
नूंहः खट्टर ने कहा- धार्मिक यात्रा पर पूरी तरह रोक, हिन्दू संगठन जिद पर अड़े
- हरियाणा
- |
- |
- 27 Aug, 2023
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि नूंह में 28 अगस्त को किसी भी धार्मिक यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है। श्रद्धालु आसपास के मंदिरों में पैदल जल चढ़ाने जा सकते हैं। उधर, वीएचपी, बजरंग दल अड़े हुए हैं कि वो हर हालत में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकालेंगे। नूंह में भारी संख्या में पुलिस तैनात है। नूंह हिंसा के मामले में फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक मामन खां को पुलिस ने पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया है।
