मुजफ्फरनगर जिले की विवादित टीचर तृप्ता त्यागी अपने एक्शन को लगातार सही साबित करने में जुटी हुई है। अब यह मामला दूसरा रुख लेता जा रहा है। इसमें मुजफ्फरनगर की त्यागी और जाट पंचायतें कूद पड़ी हैं। किसान नेता नरेश टिकैत भी जुड़ गए हैं। इन्ही सब विवादों के बीच एनडीटीवी ने तृप्ता त्यागी से बातचीत की। तृप्ता त्यागी मुज़फ़्फ़रनगर जिले के खुब्बापुर गांव में में नेहा पब्लिक स्कूल चलाती हैं। उन्हें एक वायरल वीडियो में धर्म विशेष पर सांप्रदायिक टिप्पणी करते हुए देखा गया और छात्रों से 7 वर्षीय मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ मारने के लिए कहते भी देखा। वीडियो में देखा गया कि वो मुस्लिम बच्चा असहाय खड़ा था और उसकी आंखों से आँसू बह रहे थे।