गोवा में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है लेकिन यहां जब तक अंतिम नतीजा नहीं आ जाता तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता। हालांकि गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने सरकार बनाने का दावा किया है। बीजेपी नेता आज राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करने वाले हैं। कांग्रेस ने अपने जीते हुए विधायकों को रिजॉर्ट में ले जाने का इंतजाम किया है।
इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक बीजेपी गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से 19 पर आगे चल रही है। कांग्रेस 10 पर आगे है।
गोवा में बीजेपी जीत की ओर, लेकिन आखिरी नतीजे का करना होगा इंतजार
- गोवा
- |
- 29 Mar, 2025
गोवा के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वहां सबसे बड़ी पार्टी सरकार नहीं बना पाती और कम सीटों वाली पार्टी सरकार बना लेती है। फिलहाल वहां बीजेपी जीत की ओर है। उससे सबसे ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। अंतिम नतीजा आने तक गोवा पर संशय बरकरार रहेगा।
