नये कृषि क़ानूनों पर अरविंद केजरीवाल द्वारा समर्थन देना साबित कर देने से क्या फर्क पड़ जाएगा कि संबित पात्रा ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं? वह भी बिना पुष्ट किए हुए कि वह वीडियो सही है या ग़लत या फिर कहीं छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। अब तो ट्विटर ने ही उस शेयर किए गए वीडियो पर लिख दिया है कि वह छेड़छाड़ किया गया वीडियो है, फिर भी संबित पात्रा ने इस पर कोई सफ़ाई नहीं दी है। दरअसल, उन्होंने 18 सेकंड का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें अरविंद केजरीवाल कृषि क़ानूनों की तारीफ़ करते सुने जा सकते हैं। उस वीडियो के साथ संबित पात्रा ने ट्वीट में लिखा, 'तीनों कृषि क़ानूनों के लाभ गिनाते हुए... सर जी:'
तीनो farm bills के लाभ गिनाते हुए ...Sir जी: pic.twitter.com/nBu1u7gkS7
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 30, 2021
संबित पात्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'आपकी ज़मीन, एमएसपी और मंडियों को नहीं छीना जाएगा। किसान अब देश में कहीं भी अपनी फ़सल बेच सकता है। अब किसान को अच्छे दाम मिलेंगे, वह मंडी के बाहर कहीं भी बेच सकता है। दिलीप जी, यह पिछले 70 वर्षों में कृषि के क्षेत्र में सबसे बड़ा क्रांतिकारी क़दम होगा।'
संबित का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब किसान आंदोलन के क़रीब दो महीने हो चुके हैं और किसान इन कृषि क़ानूनों को रद्द कराना चाहते हैं। वे दिल्ली की सीमा पर डटे हैं। 26 जनवरी को हिंसा के बाद आंदोलन को बदनाम किए जाने का आरोप लगा। लेकिन फिर से आंदोलन तेज़ हो गया है। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और इसलिए केंद्र सरकार, बीजेपी और इसके समर्थकों के निशाने पर हैं।
यही कारण है कि संबित पात्रा के साथ ही कई अन्य लोगों ने वीडियो को ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए।
'नुक्कड़ वाले काका' नाम के यूज़र ने लिखा है, 'मुझे बहुत शर्म आती है कि जीवन में एक बार मैंने दिल्ली में इस आदमी के लिए प्रचार करने के लिए अपनी कक्षाएँ छोड़ी थीं। एक उम्मीद थी कि वह भारतीय राजनीति को अच्छाई में बदल देंगे। उन्होंने निश्चित रूप से राजनीति को बदल दिया लेकिन केवल सबसे बुरे के लिए।'
I feel so ashamed that once in my life I used to bunk my classes to campaign for this man in Delhi. There was a hope that he will change the Indian politics for good. He definitely changed the politics but only for the worst.#ArvindKejriwal https://t.co/NwY1TF2fhl
— Nukkad wale kaka (@nukkadwalekaka) January 30, 2021
विकास प्रीतम सिन्हा नाम के यूज़र ने लिखा है, 'सरजी यह बातें गुलाटी मारते हुए भी कह सकते थे, पर ऐसा नहीं किया उन्होंने और यह भी मानव जाति पर उनका उपकार है।'
सरजी यह बातें गुलाटी मारते हुए भी कह सकते थे, पर ऐसा नहीं किया उन्होंने और यह भी मानव जाति पर उनका उपकार है। https://t.co/3x3OH6i6qp
— VikashPreetamSinha (@VikashPreetam) January 30, 2021
धर्मेंद्र छोनकर नाम के यूज़र ने लिखा है कि अरविंद केजरीवाल 3 कृषि विधेयकों के फायदे बता रहे हैं।
Arvind Kejriwal is telling the benefits of 3 farm bills.@ArvindKejriwal
— Dharmendra Chhonkar (@yoursdharm) January 30, 2021
pic.twitter.com/fdjsdZbcAT
ऑल्ट न्यूज़ और बूम लाइव जैसी फ़ैक्ट चेक करने वाली वेबसाइटों ने इस वीडियो की पड़ताल की है। इसमें कहा गया है कि संबित पात्रा और दूसरों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का जो वीडियो शेयर किया है उसके साथ छेड़छाड़ की गई है।
जो उसका मूल वीडियो है उसमें अरविंद केजरीवाल को कृषि बिल के ख़िलाफ़ बोलते हुए सुना जा सकता है। कई सोशल मीडिया यूज़र ने बताया कि यह एक संपादित क्लिप थी।
SHAMEFUL
— DaaruBaaz Mehta (@DaaruBaazMehta) January 30, 2021
Twitter EXPOSES Sambit Patra
Marks his Doctored Video against CM @ArvindKejriwal as 'Manipulated Media'
Shame on Sambit Patra for spreading misinformation and lies using Fake Doctored videos. pic.twitter.com/t4OmvC4ql4
ऑल्ट न्यूज़ ने लिखा है, 'ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल ने 15 जनवरी, 2021 को पूरा वीडियो अपलोड किया है, जिसमें दिल्ली के सीएम का साक्षात्कार चैनल के संपादक दिलीप तिवारी और उनके सहयोगी जगदीप संधू द्वारा किया जा रहा था।
इसके अलावा भी अरविंद केजरीवाल ने एक और सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'इन तीन कृषि बिलों को निरस्त किया जाना चाहिए। और एमएसपी की गारंटी देने वाला क़ानून पेश किया जाना चाहिए...।'
इस तरह साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि 18-सेकंड की क्लिप को अरविंद केजरीवाल के एक साक्षात्कार से कई क्लिप को संपादित करके दिखाया गया है। इसे इस तरह संपादित किया गया है कि ऐसा लगे जैसे अरविंद केजरीवाल कृषि क़ानूनों के समर्थन में बोल रहे हैं।
बता दें कि ऑल्ट न्यूज़ और बूम लाइव जैसी वेबसाइटों ने संबित पात्रा के कई ऐसी पोस्टों और वीडियो को ग़लत सूचना फैलाने वाला पाया है और इसकी रिपोर्टिंग भी की है।
अपनी राय बतायें