छह बड़े पत्रकारों पर एफ़आईआर की ख़बरों के बीच एक और खबर आयी है कि 'द वायर' के संपादक सिद्धार्थ वरदराजन पर एक और एफ़आईआर दर्ज की गयी है। ऐसे समय में जहाँ एक ओर फ़र्जी खबरों और टेलीविज़न पर भड़काऊ व एकतरफा शो और कार्यक्रमों की भरमार है, वहीं सत्ता प्रतिष्ठान पर अंगुली उठाने वाले पत्रकार लगातार सरकार और सत्तारूढ़ दल के निशाने पर हैं। पिछले साल यानी 2020 में 67 पत्रकारों को उनके कामकाज की वजह से गिरफ़्तार किया गया या उन्हें हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई।