राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला । उन्हें देश का सबसे बड़ा ग़द्दार बताया । देश को अस्थिर करने वाले एक ख़तरनाक त्रिकोण का सबसे अहम हिस्सा है । क्यों राहुल पर इतना ख़तरनाक हमला ? क्यों राहुल के खिलाफ इतनी नफ़रत फैला रही है बीजेपी ? क्या है उसकी मंशा ? आशुतोष के साथ चर्चा में राहुल देव, प्रो रविकांत और विवेक देशपांडे ।