कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कथित झूठ पकड़ने का दावा किया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्मृति कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा अटैक करती नजर आ रही हैं, उसके जवाब में उसी वीडियो के साथ राहुल गांधी का वीडियो लगाया गया है। वीडियो का शीर्षक प्रोपेगेंडा (प्रचार) बनाम ट्रुथ (सच्चाई) है। कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं और प्रवक्ताओं ने इसे ट्वीट किया है। हालांकि इस बहाने गोवा के सिली सोल्स कैफे बार रेस्टोरेंट का विवाद भी ताजा हो गया है।
Chal Jhoothi...
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 12, 2022
इतना 'Silly' झूठ बोलते हुए शर्म नही आती? pic.twitter.com/CrRuBwIo4G
स्मृति ईरानी ने शनिवार को बेंगलुरु में बीजेपी के जन स्पंदन कार्यक्रम में भाषण दिया था। पूरे भाषण में उन्होंने राहुल गांधी पर राजद्रोह का आरोप लगाया और उसी दौरान कहा - आज मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि आप कहते हैं कि आप यात्रा कर रहे हैं भारत को जोड़ने की। अरे, अगर कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी निर्लज्जता तो न दिखाते, स्वामी विवेकानंद जी को प्रणाम करके तो बताते, लेकिन वो भी राहुल गांधी को स्वीकार नहीं।
कांग्रेस के उस वायरल वीडियो में राहुल गांधी को कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने प्रणाम करते दिखाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने 7 सितंबर को राहुल गांधी की कन्याकुमारी में यात्रा शुरू होने के मौके पर विवेकानंद मेमोरियल पर राहुल के जाने की फोटो और वीडियो जारी किया था। जिसमें वहां इस मौके पर तमाम स्थानीय कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में राहुल को वहां दिखाया गया है। तमिलनाडु के लोकल चैनलों ने भी राहुल के विवेकानंद मेमोरियल कार्यक्रम का प्रसारण किया था। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे तमाम यूट्यूबर्स ने भी विवेकानंद मेमोरियल के कार्यक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली थी।
Tamil Nadu | Congress MP Rahul Gandhi visits Vivekananda Memorial in Kanyakumari ahead of #BharatJodoYatra pic.twitter.com/RnHfZAbSfG
— ANI (@ANI) September 7, 2022
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को स्मृति ईरानी को टैग करते हुए लिखा है - झूठ बहुत बोलती हैं, बार-बार पकड़ ली जाती हैं। दरअसल, इस वीडियो के जरिए गोवा के उस रेस्टोरेंट (सिली सोल्स) विवाद को फिर जिन्दा कर दिया गया है, जिस हाईकोर्ट के एक फैसले में कहा गया था कि स्मृति ईरानी या उनकी बेटी उस रेस्टोरेंट बार की मालिक नहीं हैं। लेकिन उस समय सोशल मीडिया पर अखबारों में छपे उस इंटरव्यू का जिक्र किया गया था, जिसमें उनकी बेटी इसे अपना रेस्टोरेंट बताया था। बाद में एक आरटीआई के जरिए अभी हाल ही में दावा किया गया कि सिली सोल्स कैफे बार में स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की हिस्सेदारी है।
झूठ बहुत बोलती हैं @smritiirani
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 12, 2022
बार बार पकड़ ली जाती हैं https://t.co/Lg4InJilM3
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा - चल झूठी, इतनी सिल्ली झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आती।
भाई टैग मैं कर देती हूं #Silly_Soul_Bar_Wali को @smritiirani @SmritiIraniOffc 😀 चल झूठी कहीं की 🤣. https://t.co/OHM0JwC6WG
— Alka Lamba (@LambaAlka) September 12, 2022
हिमाचल की प्रभारी और दिल्ली की कांग्रेस नेता अलका लांबा ने स्मृति ईरानी और उनके दफ्तर को टैग करते हुए लिखा है - भाई मैं टैग कर देती हूं सिली सोल बार वाली को। और फिर लिखा गया - चल झूठी कहीं की।
Union Minister for Lying and Deception.
— Renuka Chowdhury (@RenukaCCongress) September 12, 2022
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना कहा कि झूठ और धोखे की केंद्रीय मंत्री।
⚠️Beware of Fake News Peddlers #BharatJodoYatra pic.twitter.com/yPC7RSnOr6
— Netta D'Souza (@dnetta) September 12, 2022
महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है - फर्जी खबर फैलाने वालों से सावधान।
I've been informed that the BJP has created an informal committee involving 7 Ministers & 15 senior functionaries of the BJP & RSS to create one farzi issue everyday against #BharatJodoYatra!
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) September 12, 2022
While Yatris are putting hard efforts walking in Yatra, the BJP has its own struggle!
बड़ा आरोप
कांग्रेस नेता गौरव पंधी ने कहा है कि मुझे बताया गया है कि बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ हर रोज एक फ़र्ज़ी मुद्दा बनाने के लिए बीजेपी और आरएसएस के 7 मंत्रियों और 15 वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक अनौपचारिक समिति बनाई है! इस यात्रा में पैदल चलकर यात्री जहां कड़ी मशक्कत कर रहे हैं, वहीं बीजेपी का अपना संघर्ष है!
निरंतर ‘विवादों’ में #BharatJodoYatra
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 12, 2022
कांग्रेस के द्वारा RSS की ख़ाकी पैंट की जलती हुई तस्वीर पर बीजेपी का पलटवार
संबित पात्रा और तेजस्वी सूर्या ने 1984 और 2002 दंगों को याद दिलाकर आरोप लगाते हुए कहा कि ये भारत जोड़ों नहीं बल्कि ‘देश जलाओ यात्रा’। pic.twitter.com/wsqcBzQYmH
संबित पात्रा का जवाबी हमला
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को एक फोटो जारी करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की भारत तोड़ो यात्रा है। पात्रा ने कहा कि यह आग लगाओ यात्रा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर निक्कर (नेकर) वाली फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है 145 दिन और। इस फोटो में निक्कर में आग लगती दिखाई गई है। दरअसल, निक्कर को आरएसएस की पहचान से जोड़ा जाता है। बीजेपी इस बात से सोमवार को बहुत नाराज नजर आई। आरोप लगाई गई कि गांधी परिवार के कहने पर संघ का अपमान किया जा रहा है। बीजेपी ने कांग्रेस से इस ट्वीट और पोस्टर को वापस लेने को कहा है।
अपनी राय बतायें