कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार को किए गए ट्वीट को लेकर बीजेपी ने उस पर हमला बोल दिया है। इस ट्वीट में एक खाकी नेकर को जलते हुए दिखाया गया है।
कांग्रेस ने ट्वीट की खाकी नेकर की तसवीर, बीजेपी हमलावर
- देश
- |
- 12 Sep, 2022
कांग्रेस के इस ट्वीट को लेकर विवाद क्यों हुआ और बीजेपी ने इस पर क्या कहा?

बताना होगा कि बीजेपी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस में पहले खाकी नेकर ही पहनी जाती थी लेकिन अब संघ के कार्यकर्ताओं के गणवेश में बदलाव हुआ है और वे पेंट पहनते हैं।
लेकिन अभी भी विरोधी राजनीतिक दलों के नेता संघ के कार्यकर्ताओं पर खाकी नेकर का तंज कसते हैं। कांग्रेस की ओर से इस ट्वीट में लिखा गया है कि देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना है और बीजेपी, आरएसएस ने जो नुकसान किया है उसकी भरपाई करनी है।