ईडी ने मनी लॉउंड्रिंग मामले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार मेनका गंभीर को नोटिस जारी किया। नोटिस पर तलब किए जाने का समय अजीबोगरीब था। 12 सितंबर को 12.30 एएम यानी आधी रात के तुरंत बाद का। अब मेनका गंभीर की ओर से बयान में कहा गया है कि नोटिस पर जब वह आधी रात को कोलकाता में ईडी के दफ़्तर के बाहर पहुँचीं तो वहाँ दफ्तर बंद मिला।
ईडी ने अभिषेक की रिश्तेदार को आधी रात बुलाया! दफ्तर बंद था
- पश्चिम बंगाल
- |
- 12 Sep, 2022
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार मेनका गंभीर जब ईडी के नोटिस पर आधी रात को एजेंसी के दफ्तर पहुँचीं तो कोई नहीं था। आख़िर आधी रात को कैसे बुला लिया था?

तो सवाल है कि क्या ईडी का कार्यालय नोटिस देकर पूछताछ करना भूल गया या फिर नोटिस पर ग़लत समय दर्ज कर लिया गया? इस सवाल का जवाब तो नहीं दिया गया है, लेकिन अब मेनका गंभीर आज दिन में दोपहर साढ़े बारह बजे ईडी कार्यालय में पेश हुईं।