ईडी ने मनी लॉउंड्रिंग मामले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार मेनका गंभीर को नोटिस जारी किया। नोटिस पर तलब किए जाने का समय अजीबोगरीब था। 12 सितंबर को 12.30 एएम यानी आधी रात के तुरंत बाद का। अब मेनका गंभीर की ओर से बयान में कहा गया है कि नोटिस पर जब वह आधी रात को कोलकाता में ईडी के दफ़्तर के बाहर पहुँचीं तो वहाँ दफ्तर बंद मिला।