कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ऑन-ड्यूटी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
कोलकाता रेप-मर्डर केसः हत्यारे को उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- मामला रेयरेस्ट नहीं
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 20 Jan, 2025
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और उसके बाद हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय को अदालत ने सोमवार को उम्रकैद की सजा दी। अदालत ने पिछले हफ्ते उसे दोषी करार दिया था। लेकिन सजा का ऐलान 20 जनवरी को किया। अदालत ने इस मामले में सीबीआई की फांसी की मांग को खारिज कर दिया।
