कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में बवाल हो गया। बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की हुई। उनकी कार में तोड़फोड़ की गई। कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के बीच उनका वाहन घुसने से कई छात्र घायल घायल हुए हैं। इस बवाल के बाद अब राजनीतिक गहमागहमी शुरू हो गई है। टीएमसी और वाम दलों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं।