loader

केंद्र क्या बंगाल का मनरेगा वाला फंड अनिश्चिकाल तक रोके रखेगा?

जिस मनरेगा के तहत मज़दूरों को रोजगार देने की गारंटी दी गई है उसके लिए आख़िर केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार को फंड क्यों जारी नहीं कर रही है? क्या 2021 में बीजेपी के बंगाल चुनाव हारने की वजह से राज्य को फंड रोका जा रहा है? कम से कम ममता बनर्जी की टीएमसी लगातार केंद्र पर ऐसा ही आरोप लगाती रही है। लेकिन अब केंद्र सरकार ने आरटीआई के माध्यम से इस सवाल का लिखित में जवाब दिया है। इसने कहा है कि बंगाल में मनरेगा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की वजह से वह फंड जारी नहीं कर पा रही है। तो सवाल है कि क्या केंद्र ऐसा कर सकता है और यदि ऐसा कर सकता है तो कब तक? क्या अनिश्चितकाल तक के लिए?

केंद्र ने इसका जवाब आरटीआई में दिया है। आरटीआई में केंद्र ने क्या कहा है, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर यह विवाद क्या है और ममता बनर्जी की सरकार क्या आरोप लगाती रही है। 

ताज़ा ख़बरें

दरअसल, अब क़रीब-क़रीब तीन साल होने को आए जब केंद्र ने मनरेगा के तहत बंगाल को फंड ही जारी नहीं किया। केंद्र ने 2021 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा के तहत पश्चिम बंगाल को फंड की आखिरी किश्त भेजी थी। तब से केंद्र ने राज्य में कार्यक्रम के कार्यान्वयन में अनियमितताओं का हवाला देते हुए धनराशि रोक रखी है। 2021 ही वह साल है जब बीजेपी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव हार गई थी। और टीएमसी इसको लेकर बीजेपी और मोदी सरकार को घेरती रही है। 

इसी साल अगस्त में टीएमसी के वरिष्ठ नेता और सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा था कि 'अभिषेक बनर्जी और टीएमसी इस पर केंद्र से ह्वाइट पेपर लाने की मांग करती रही है जिससे कि यह साबित हो जाए कि बीजेपी सरकार ने बंगाल को 2021 के चुनाव में हार के बाद क्या भुगतान किया है।' पश्चिम बंग खेत मजूर समिति द्वारा दायर याचिका पर कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक मामले की सुनवाई में राज्य सरकार ने बताया कि फंड रोके जाने के बाद से उसने केंद्र को 20 से अधिक बार पत्र लिखा है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है।

टीएमसी के ऐसे आरोपों के बीच ही पीएम मोदी ने मार्च महीने में आरामबाग में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि 'केंद्र बंगाल को फंड भेज रहा है, लेकिन टीएमसी सरकार उनका इस्तेमाल नहीं कर रही है और वह राह में बाधा डाल रही है। टीएमसी सरकारी नौकरियों से लेकर जानवरों की तस्करी तक- हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर रही है।'

बीजेपी और टीएमसी में चल रहे ऐसे आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच आरटीआई के माध्यम से केंद्र से जवाब मांगा गया। आरटीआई के जवाबों से पता चलता है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए फंड को रोक दिया है।

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार आरटीआई में मंत्रालय ने कहा है कि मनरेगा के तहत चलाए जा रहे 63 कार्यस्थलों का निरीक्षण किया गया था जिनमें से 31 में गड़बड़ियाँ पाई गईं। हालाँकि 32 कार्यस्थलों पर काम संतोषजनक पाया गया।

केंद्रीय टीमों ने कार्यान्वयन में इन गड़बड़ियों की व्यापक रूप से रिपोर्ट की। इसमें कहा गया है, 'जाँच से बचने के लिए बड़े कार्यों को छोटे-छोटे हिस्सों में बाँटा गया', 'मौजूदा काम को धोखाधड़ी से मनरेगा के तहत पूरा किया गया दिखाया गया', 'सिस्टम की खरीद के लिए निविदा मानदंडों का पालन नहीं किया गया', 'मनरेगा के तहत नहीं आने वाले काम भी किए गए', 'फाइलों का खराब रखरखाव किया गया' आदि। केंद्र ने यह भी कहा कि जब इन गड़बड़ियों की ओर इशारा किया गया तो राज्य सरकार ने असंतोषजनक रिपोर्ट दी और वह भी देरी से। इसी के आधार पर फंड को रोका गया है।

पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

बता दें कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 100 दिनों के रोजगार देने की गारंटी दी गई है। पश्चिम बंगाल में 3.4 करोड़ पंजीकृत मनरेगा श्रमिक हैं। केंद्र मनरेगा के लिए 90% बजट वहन करता है।

इस अधिनियम की धारा 27 केंद्र को योजना के कार्यान्वयन में अनियमितता पाए जाने पर फंड जारी करने से रोकने का अधिकार देती है। हालांकि, धारा अनिश्चित काल के लिए निधि रोके रखने का प्रावधान नहीं करती है। इसमें यह भी कहा गया है कि सही समय में इसके सही क्रियान्वयन के लिए उपाय किए जाने चाहिए। लेकिन आरटीआई में इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कहा गया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें