पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव तो अगले साल होने हैं। लेकिन उससे पहले ही यहाँ मतदाता सूची के मुद्दे पर सत्ता के दोनों प्रमुख दावेदारों यानी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जहाँ बीजेपी पर दूसरे राज्यों के लोगों को बंगाल की मतदाता सूची में शामिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी सरकार राज्य के गैर-बंगाली वोटरों के नाम सूची से हटाने की साजिश रच रही है।