बीजेपी नेता संबित पात्रा ने पुरी में पीएम मोदी और भगवान जगन्नाथ पर एक बयान देकर राजनीतिक तूफान ला दिया। पात्रा ने कह दिया कि 'जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं'। जब इस बयान को लेकर उनपर चौतरफ़ा हमला हुआ तो उन्होंने कहा कि उनकी जुबान फिसल गई और इसका वह अब प्रायश्चित करेंगे। बयान के लिए तो प्रायश्चित कर लेंगे, लेकिन क्या लोगों ने यह नहीं देखा है कि इस चुनाव में जगन्नाथ मंदिर को लेकर क्या-क्या और किस तरह की राजनीति हुई। बहरहाल, सवाल है कि वह प्रायश्चित कैसे करेंगे? उन्होंने इसका भी जवाब दिया है।
'जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं' बयान पर उपवास से पात्रा का प्रायश्चित हो जाएगा?
- ओडिशा
- |
- 21 May, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी की जिस बीजेपी ने जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की 'सुरक्षा' को मुद्दा बनाया, क्या उसके ही नेता संबित पात्रा के बयान 'जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं' पर माफी मिल जाएगी?

संबित पात्रा ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर वीडियो बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, 'आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है। मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूँ। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूँगा।'