मोहन चरण माझी को ओडिशा का मुख्यमंत्री चुना गया है। दो डिप्टी सीएम- केवी सिंह देव और प्रवती परिदा भी चुने गए हैं। माझी चार बार के क्योंझर से विधायक हैं। वह सरपंच पद से राजनीति में आए थे और फिर विधायक बने थे।