एनडीए की गठबंधन सरकार के गठन और एक दिन पहले ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा तीखा बयान दिए जाने के बीच अब पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडलों से 'मोदी का परिवार' हटाने का आग्रह किया है।
संघ की नसीहत के बीच पीएम बोले- सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा लें
- देश
- |
- 11 Jun, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने आख़िर सोशल मीडिया हैंडलों से 'मोदी का परिवार' हटाने को क्यों कह रहे हैं? कहीं एनडीए गठबंधन और आरएसएस प्रमुख के एक दिन पहले आए बयान का असर तो नहीं है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में भारत के लोगों के अटूट समर्थन के लिए मंगलवार को उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से 'मोदी का परिवार' का नारा हटा लें। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, "चुनाव अभियान के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया में 'मोदी का परिवार' जोड़ा। मुझे इससे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह से रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।"