राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर होंगे। गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात को उनकी निुयक्ति से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। राकेश अस्थाना वर्तमान में बीएसएफ़ के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अफ़सर हैं। तीन दिन बाद वह सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी गई है।