भारत में कोरोना-संक्रमितों की संख्या 5 लाख के ऊपर जा चुकी है और राजधानी दिल्ली में उनका आँकड़ा 80 हज़ार पार कर चुका है। लेकिन ये तो केवल वे लोग हैं जिनके बारे में हमें पता है। इनसे कई गुना ज़्यादा संख्या में ऐसे लोग हो सकते हैं जो कोरोना-संक्रमित हों या पहले हो चुके हों और उनको पता भी न चला हो क्योंकि कोविड-19 (कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी का ऑफ़िशल नाम) से पीड़ित 80% लोगों में इसके कोई लक्षण ही नहीं उभरते जिसके कारण उनको या किसी और को उनके संक्रमित होने का पता भी नहीं चलता। और तो और, वे बिना दवा के अपने-आप ठीक भी हो जाते हैं।
सीरो सर्वे : दिल्ली में कोरोना-संक्रमितों की संख्या 80 हज़ार है या 8 लाख?
- दिल्ली
- |
- |
- 28 Jun, 2020

दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे शुरू हुआ है। वही सीरो सर्वे जिसके तहत मई महीने में देशभर के 83 ज़िलों में 26,400 लोगों के ख़ून की जाँच की गई थी और उसमें पाया गया था कि देश के 0.73% लोगों पर कोरोना का हमला हो चुका है। इस हिसाब से देश भर में क़रीब 1 करोड़ लोग वायरस संक्रमित हो गए होंगे। आख़िर क्या है यह सर्वे और कैसे तय होता है कि कितने लोग संक्रमित हुए होंगे, पढ़िए यह रिपोर्ट।
लेकिन ऐसे लोगों की संख्या कितनी है, इसका अंदाज़ा लगाना आसान नहीं। सरकारी संस्था ICMR यानी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कुछ दिन पहले यह पता लगाने के लिए एक सर्वे किया था। इस सर्वे के आधार पर उसने यह अनुमान लगाया था कि देश के 0.73% लोगों पर कोरोना का हमला हो चुका है। अगर इस आँकड़े को भारत की कुल आबादी – 138 करोड़ - पर लागू करें तो यह संख्या 1 करोड़ से कुछ ज़्यादा ही बैठती है।
नीरेंद्र नागर सत्यहिंदी.कॉम के पूर्व संपादक हैं। इससे पहले वे नवभारतटाइम्स.कॉम में संपादक और आज तक टीवी चैनल में सीनियर प्रड्यूसर रह चुके हैं। 35 साल से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े नीरेंद्र लेखन को इसका ज़रूरी हिस्सा मानते हैं। वे देश