अडानी हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा है कि सेबी की जांच और विशेषज्ञ समिति के सदस्यों की निष्पक्षता पर संदेह करने के लिए कोई सामग्री नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
हिंडनबर्ग रिसर्च मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने पूछा अडानी के खिलाफ क्या सबूत है ?
- दिल्ली
- |
- 24 Nov, 2023
लॉ से जुड़ी खबरों की वेबसाइट लाईव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिकाओं के उस समूह पर फैसला सुरक्षित रख लिया। इसमें हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की गई थी।
