इजरायल - हमास युद्ध के 49 दिनों बाद शुक्रवार को हमास ने बंधक 25 बंधकों को छोड़ दिया है। इसमें 13 इजरायली नागरिक और 12 थाईलैंड के नागरिक हैं। थाईलैंड के प्रधामंत्री श्रेथा थाविसिन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है।