70.00% voter turnout was recorded in Rajasthan till 9pm, as per the Election Commission of India. pic.twitter.com/2F5kN3tnVI
— ANI (@ANI) November 25, 2023
- चुनाव आयोग के हवाले से एएनआई ने बताया कि रात 9 बजे तक राजस्थान में 70 फीसदी मतदान हुआ है। अभी इस आंकड़े में और भी बदलाव हो सकते हैं।
- चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 फीसदी वोट डाले गए। अभी इस आंकड़े में और सुधार होगा। क्योंकि कुछ दूर-दराज के इलाकों से सूचनाएं आना बाकी हैं।
- सीकर में शनिवार को विधानसभा चुनाव के बीच पथराव की खबर है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास भी भारी पुलिस तैनात की गई है।
- राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27 फीसदी मतदान हो चुका है। राज्य के तमाम मतदान केंद्रों से मतदान फीसदी की सूचनाएं देर से आ रही हैं।
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक ट्वीट को लेकर बीजेपी ने शनिवार को चुनाव आयोग को शिकायत सौंपी है। पार्टी ने आयोग से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" को उनके अकाउंट को तुरंत निलंबित करने और उपरोक्त आपत्तिजनक सामग्री को शीघ्र हटाने का निर्देश देने का आग्रह किया है। भाजपा ने आयोग से राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी को आपराधिक शिकायत दर्ज कराने और राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने का निर्देश देने की मांग की है।
- कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने दोपहर में सीकर में अपना वोट डाला। वह लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
- सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें धौलपुर (30.25%), हनुमानगढ़ (2916%), बारां (28.91%), और गंगानगर (28.22%) में सबसे अधिक था। वहीं, सबसे कम मतदान उदयपुर (21.07%), राजसमंद (21.98%), जोधपुर (22.58%) और डूंगरपुर (22.82%) में हुआ।
- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर के बायतु में सुबह 8 बजे एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
- झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की।
- पीएम मोदी ने अपील जारी की। उन्होंने कहा- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
#RajasthanElection2023 : कोटा में मतदान शुरू मतदान केंद्र 56,57,पर मतदाताओं की लगी कतारें@SpokespersonECI pic.twitter.com/jvDhbj7k6z
— Rajasthan Daily (@RajasthanIDL) November 25, 2023
- कोटा, बूंदी, जोधपुर से खबरें हैं कि मतदाता सुबह 7 बजे से ही लाइन में खड़े नजर आए।
- सुबह साढ़े सात बजे अजमेर के सेंट फ्रांसिस स्कूल केंद्र में ईवीएम खराब। अभी तक शुरू नहीं हुआ मतदान। निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
- मतदान के दिन सुबह कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एएनआई से कहा- "मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को राज्य में एक और मौका मिलेगा। हमें सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिलेगी। यहां के लोग उन लोगों को वोट देना चाहते हैं जो काम करते हैं और प्रतिबद्ध रहते हैं।"
अपनी राय बतायें