चुनाव आयोग का काम स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराना है। चुनाव के दौरान आयोग की हैसियत सरकार से ऊपर मानी जाती है। यह व्यवस्था इसीलिए की गयी है कि आयोग सभी पार्टियो को बिना किसी भेदभाव के चुनाव लड़ने का समान आधार मुहैया कराये। लेकिन आयोग ने जिस तरह से हाल में कार्रवाइयाँ की हैं, उससे निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से काम करने वाले संवैधानिक निकाय के रुप में उसकी हैसियत पर गहरा सवालिया निशान लग गया है। ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के अधीन कोई विभाग है।
राहुल को नोटिस और पीएम मोदी को कोर्निश,ये है आयोग की ‘निष्पक्ष’ भंगिमा!
- विचार
- |
- 29 Mar, 2025
भारतीय चुनाव आयोग का काम है निष्पक्ष चुनाव कराना लेकिन उसने अपनी छवि का बेड़ा गर्क कर दिया है। पनौती प्रकरण ने चुनाव आयोग की पोल खोल दी है। पहले एमपी, अब राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव आयोग के कई फैसले विवादास्पद हो गए हैं। जानिए, पत्रकार पंकज श्रीवास्तव क्या कहना चाहते हैंः
