बारिश के बाद प्रदूषण से कुछ राहत मिली थी, लेकिन दिवाली के अगले ही दिन हवा बेहद ज़हरीली हो गई। प्रदूषण बेतहाशा बढ़ा। फेफड़ों को प्रभावित करने वाला प्रमुख प्रदूषक तत्व पीएम2.5 एक दिन में 140% बढ़ गया। ऐसा तब हुआ जब दिवाली की रात ख़ूब पटाखे छोड़े गए।
SC के प्रतिबंध के बावजूद आतिशबाजी, दिल्ली की हवा हुई जहरीली
- दिल्ली
- |
- 13 Nov, 2023
तीन दिन पहले बारिश के कारण दिल्ली में ख़राब हवा से जो राहत मिली थी, वह दिवाली की रात ख़त्म हो गई। जानिए, फिर किस वजह से हवा जहरीली बन गई।

पटाखे छोड़े जाने पर प्रदूषण के ख़तरनाक स्तर तक पहुँचने की आशँका पहले से ही थी और इस वजह से सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध भी लगा रखा था। लेकिन 12 नवंबर को दीपावली मनाने के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में पटाखों पर प्रतिबंध का उल्लंघन किया गया। क़रीब डेढ़-दो बजे रात तक कई इलाकों में पटाखों की आवाज़ सुनी गई। हालाँकि, यह पिछले साल की तुलना में कम थी।