यूपी के आगरा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक होटल में वहीं काम करने वाली महिला के साथ हैवानियत की गई। जबरन शराब पिलाई गई। कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। और शोर मचाने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें महिला बचाने की लगातार गुहार लगा रही है और आरोपी उसे घसीटकर कमरे में ले जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया है।