ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आंतरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। यह घटनाक्रम लंदन पुलिस पर फ़िलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों से निपटने के दौरान पक्षपात का आरोप लगाने के बाद आया है। सुएला ने साफ साफ कहा था कि लंदन पुलिस का रुख फिलिस्तीनियों के समर्थन में है। ब्रेवरमैन ने पिछले सप्ताह यह भी सुझाव दिया था कि सड़कों पर रहने वाले कुछ बेघर लोग उसी "जीवनशैली पसंद" करते हैं, इसलिए सड़कों पर रहते हैं। इस टिप्पणी ने यूके की इस मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को बढ़ा दिया था।
ब्रिटेनः सुनक ने मंत्री सुएला को बर्खास्त किया, कैमरून फिर विदेश मंत्री
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने काफी बड़ा राजनीतिक फेरबदल कर दिया है। सुनक सोमवार को पूर्व नेता डेविड कैमरून को विदेश मंत्री के रूप में वापस लाए। सुनक ने सोमवार को ही आंतरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को पुलिस की आलोचना के बाद बर्खास्त कर दिया।
