ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आंतरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। यह घटनाक्रम लंदन पुलिस पर फ़िलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों से निपटने के दौरान पक्षपात का आरोप लगाने के बाद आया है। सुएला ने साफ साफ कहा था कि लंदन पुलिस का रुख फिलिस्तीनियों के समर्थन में है। ब्रेवरमैन ने पिछले सप्ताह यह भी सुझाव दिया था कि सड़कों पर रहने वाले कुछ बेघर लोग उसी "जीवनशैली पसंद" करते हैं, इसलिए सड़कों पर रहते हैं। इस टिप्पणी ने यूके की इस मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को बढ़ा दिया था।