क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर का मन भी हिलोरे मारने लगा है। गंभीर भी कहने लगे हैं कि अगर दिल्ली में बीजेपी जीत जाए तो वह मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यहां तक कह डाला है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना उनके लिए एक सपने के मुकम्मल होने जैसा होगा। हो सकता है कि लोगों को गौतम गंभीर की यह बात बड़ी साधारण-सी लगे लेकिन उन नेताओं के सीनों पर यह सांप लोटने के बराबर है जो अपने दिल में मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश पाले हुए हैं।
गंभीर की सीएम पद पर दावेदारी से बाक़ी नेताओं की मुसीबत बढ़ी
- दिल्ली
- |
- |
- 8 Oct, 2019

गंभीर भी कहने लगे हैं कि अगर दिल्ली में बीजेपी जीत जाए तो वह मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं और दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना उनके लिए एक सपने के मुकम्मल होने जैसा होगा।
यह सच है कि बीजेपी की हालत ‘घर में नहीं दाने और अम्मा चली भुनाने’ जैसी है क्योंकि 1998 से लेकर अब तक हुए पांच विधानसभा चुनावों में बीजेपी नेता मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब तो संजोते रहे लेकिन किसी का ख्वाब मुकम्मल तो क्या अधूरी तरह भी पूरा होता दिखाई नहीं दिया। थक-हारकर ये नेता यही मान रहे हैं कि किसी तरह सत्ता का वनवास ख़त्म हो जाए।