दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। होली की छुट्टी के बाद 27 मार्च यानी बुधवार को अदालत की दोबारा बैठक के बाद मामले की सुनवाई होगी।
अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने शनिवार शाम को इसके लिए याचिका दाखिल की थी। उन्होंने कहा है कि दोनों फैसले अवैध हैं। अरविंद केजरीवाल रिहाई के हकदार हैं, हमने दिल्ली हाईकोर्ट से रविवार 24 मार्च को सुनवाई की मांग की।
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में पीएमएलए कोर्ट ने शुक्रवार 22 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की (28 मार्च तक) ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को सीएम हाउस से ईडी ने गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय या ईडी की हिरासत में भेजने के रिमांड आदेश को अवैध बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है।
शनिवार की दोपहर सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल ने जेल से भेजा अरविंद केजरीवाल का संदेश एक वीडियो में पढ़ा है जिसे आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट किया है। इस संदेश को पढ़ते हुए सुनिता केजरीवाल ने कहा कि जेल से अरविंद केजरीवाल ने भेजे अपने मैसेज में कहा है कि, मुझे गिरफ़्तार कर लिया गया है। मैं लोहे का बना हूँ।
मेरे शरीर का एक-एक कण देश के लिए है। मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है।कुछ देश के अंदर और बाहर की ताक़तें भारत को कमज़ोर करना चाहती हैं।कुछ ऐसी ताकते भी हैं जो देशभक्त हैं, हमें देशभक्त ताक़तों से जुड़कर देश को फिर से महान बनाना है। मेरी दिल्ली की माता-बहनों को लग रहा होगा कि उनका बेटा-भाई जेल चला गया।
अब उन्हें 1000 रुपये मिलेगा या नहीं। मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि ऐसा कोई वादा है जो आपके बेटे-भाई ने किया हो और पूरा ना हुआ हो।मैं दिल्ली का एक काम भी रुकने नहीं दूँगा। सभी आप कार्यकर्ताओं से भी कहना चाहता हूँ कि देश सेवा में लगे रहे, बीजेपी वालों से नफ़रत ना करें। वो हमारे ही भाई-बहन हैं।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में मंत्री और वरिष्ठ आप नेता आतिशी ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा चाहती है कि हमें हिरासत में ले लिया जाये ताकि हम चुनाव प्रचार ना कर सकें। आतिशी ने दावा किया कि हमारे पार्टी के कार्यालय को चारो तरफ से सील कर दिया गया है।
हम चुनाव आयोग जाकर इसकी शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं से कहते हैं कि हमें इस तानाशाही को हराना है, जहां जहां आप सब की ज़िम्मेदारी लगी है वहाँ जाकर चुनाव प्रचार करें ।
अपनी राय बतायें