दिल्ली दंगों में 5 साल से जेल में बंद पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को जमानत नहीं मिली। वो एआईएमआईएम के टिकट पर मुस्तफाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान है। ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच ने चुनाव लड़ने के लिए ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका पर खंडित फैसला सुनाया। मामले को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के पास भेज दिया गया कि या तो इसे किसी तीसरे जज को सौंपा जाए या तीन जजों की एक बड़ी बेंच का इस मामले में गठन किया जाये।