एक बिशप ने डोनाल्ड ट्रंप को हिला कर रख दिया। दुनिया का सबसे ताक़तवर और वह भी ट्रंप जैसा बड़बोला शख्स। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप का शुरुआती प्रेयर सर्विस था। एक बिशप आईं। ट्रंप के सामने ही उनको आईना दिखा दिया। उन्होंने एलजीबीटीक्यू समूह का ज़िक्र करते हुए कह दिया कि लोग डरे हुए हैं और उनपर दया कीजिए। बिशप ने उनके सामने ही कह दिया कि सभी अप्रवासी अपराधी नहीं हैं। बिशप की स्पीच ने ट्रंप को ऐसा झटका दिया कि नये नवेले राष्ट्रपति ने वाशिंगटन की बिशप को 'बुरा' कहा और उनसे माफ़ी मांगने को कहा। उन्होंने उन्हें 'तथाकथित बिशप' व एक कट्टरपंथी वामपंथी और ट्रंप से नफरत करने वाली शख्स क़रार दिया। इसके बाद ट्रंप ने भले ही बिशप पर अपनी भड़ास निकाली हो, लेकिन दुनिया भर में बिशप की हिम्मत की दाद दी जा रही है।