दिल्ली में बीजेपी एक बार फिर असमंजस की स्थिति में है। असमंजस यह है कि विधानसभा चुनाव के लिए वह सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करे या न करे? पार्टी इस सवाल पर दो हिस्सों में बंटी हुई है। एक हिस्सा वह है जो कहता है पार्टी को कोई चेहरा सामने लाकर ही चुनाव लड़ना चाहिए। इसके पक्ष में दलील यह है कि अगर पार्टी ने चेहरा घोषित नहीं किया तो फिर आम आदमी पार्टी (आप) के इस सवाल का कोई जवाब नहीं होगा कि क्या बीजेपी के पास दिल्ली में कोई ऐसा चेहरा नहीं है जिसे सामने लाकर पार्टी चुनाव लड़ सके। ‘आप’ यह सवाल उठा भी चुकी है। ‘आप’ के कई नेता तो बीजेपी को बिना दूल्हे वाली बारात भी कह चुके हैं।