दिल्ली में बीजेपी पिछले पाँच चुनावों से लगातार हार रही है। 1998 से हार का जो सिलसिला शुरू हुआ है, अभी तक जारी है। कोई इसे बीजेपी का बनवास कहता है तो कोई कहता है कि बीजेपी ख़ुद ही अपने पाँवों पर कुल्हाड़ी मारती है। बात जो भी हो लेकिन बीजेपी के लिए पिछले 21 सालों से दिल्ली दूर है। हालाँकि यह भी इत्तिफ़ाक़ है कि जनसंघ ने दिल्ली नगर निगम में 1957 में पहली जीत दर्ज करके अपनी राजनीति की शुरुआत की थी लेकिन जहाँ से शुरुआत हुई, वहीं बीजेपी चाहकर भी सत्ता हासिल नहीं कर पा रही है