दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पर्चे दाख़िल करने में अब सिर्फ दो दिन बाक़ी रह गए हैं। इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और बीजेपी से आगे रही है क्योंकि उसने नामांकन शुरू होते ही अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया। बीजेपी और कांग्रेस अभी भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों को चुनने के लिए माथापच्ची कर रही हैं और ‘आप’ के ज्यादातर उम्मीदवारों ने रोड शो निकालकर पर्चे दाख़िल कर दिए हैं और प्रचार शुरू कर दिया है।
आक्रामक दिख रही ‘आप’ को हरा पाएगी बीजेपी?, कांग्रेस के लिए वजूद की लड़ाई
- दिल्ली
- |
- |
- 19 Jan, 2020

दिल्ली जीतने के लिए ‘आप’, बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताक़त झोंक दी है। लेकिन मुख्य मुक़ाबला ‘आप’ और बीजेपी के बीच माना जा रहा है और कांग्रेस के लिए यह वजूद की लड़ाई है।
2015 के विधानसभा चुनाव में भी ‘आप’ ने यही गुर अपनाया था जिसका उसे फायदा भी मिला था। ‘आप’ की इस रणनीति की बीजेपी और कांग्रेस नकल नहीं कर पाईं और एक तरह से उसने अपने उम्मीदवारों को प्रचार का कम मौक़ा दिया। वह भी तब जब पिछले चुनाव में बीजेपी का लगभग पूरी तरह सफाया हो गया था और कांग्रेस शून्य से आगे नहीं बढ़ सकी थी। ऐसे में उन्हें पहले से ही पूरी तरह तैयार रहने की ज़रूरत थी लेकिन जाहिर है कि कांग्रेस और बीजेपी चुनाव की तैयारी में ‘आप’ से पीछे नजर आ रही हैं।