बीजेपी पिछले कुछ महीनों से आम आदमी पार्टी पर जोरदार ढंग से हमलावर है। वह रोज नए-नए मुद्दे खोजकर आम आदमी पार्टी को घेर रही है। शनिवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज कराने वाला एक वीडियो सामने आया तो बीजेपी के तमाम बड़े नेता मैदान में कूद गए और उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के लिए तिहाड़ जेल के सभी नियमों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है और उन्हें हेड मसाज और फुट मसाज सहित कई सुविधाएं दी जा रही हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में जांच एजेंसी ईडी ने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था और वह पिछले 6 महीने से जेल में हैं।
