loader

गुजरात चुनावः मोदी के साथ 40 दिग्गजों ने मोर्चा संभाला

गुजरात चुनाव में बीजेपी अब करो या मरो की नीति और नीयत के साथ मैदान में उतर पड़ी है। पीएम मोदी आज शनिवार को गुजरात में तीन दिनों तक रैलियां करने वाले हैं। मोदी के अलावा बीजेपी ने 40 स्टार कैंपेनर भी गुजरात में उतार दिए हैं। जिनके पास उम्दा जुमले हैं।
मोदी की गुजरात में तीन दिनों तक होने वाली रैलियों को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। किसी ने 6 रैलियां बताईं तो कोई 8 बता रहा है और कहीं दो दर्ज का भी दावा कर दिया गया है। इसी से स्पष्ट है कि रैलियों की तैयारियों की सूचना सिर्फ टीम मोदी के पास है जो बीजेपी के राज्यस्तरीय नेताओं से अलग है।
ताजा ख़बरें
पीएम मोदी की पहली रैली वलसाड में शनिवार शाम को है। तीन दिनों में वो सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं, जहां पहले चरण में मतदान होगा। यह इलाका कांग्रेस का परंपरागत गढ़ है। बीजेपी इसीलिए इस इलाके के मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सौराष्ट्र में कांग्रेस की धार को कमजोर करने के लिए मोदी उसका अंतिम हथियार हैं। 
मोदी सोमनाथ मंदिर भी जाएंगे। वो सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। मंदिर की यात्रा के बाद, वह सौराष्ट्र क्षेत्र में वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाद में चार रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। अगले दिन वह सुरेंद्रनगर, भरूच और नवसारी में रैलियों को संबोधित करेंगे।
पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार 28 नवंबर को खत्म हो जाएगा। लेकिन पीएम दूसरे चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर रैलियों के लिए फिर लौटेंगे। उसकी रूपरेखा अभी से बन रही है। गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।

धुर्वीकरण की कोशिश

बीजेपी ने करीब 40 स्टार कैंपेनर भी मैदान में उतार दिए हैं जो कच्छ से लेकर आणंद तक गलियों की खाक छान रहे हैं। इन लोगों के पास शानदार जुमले हैं और वो अखबारों में चर्चा का विषय बन रहे हैं। मसलन, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा कल शुक्रवार की रैलियों में श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को गुजरात चुनाव में ले आए। सरमा ने कहा कि अगर देश में मजबूत नेता नहीं होगा तो हर शहर में आफताब पैदा होंगे। सरमा ने क्या कहने की कोशिश की, इसे समझा जा सकता है। लेकिन उनका यह बयान अखबारों में सुर्खियां बटोर रहा है। बीजेपी खुश है कि इससे थोड़ा बहुत हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण हो सकता है। मोदी की सोमनाथ यात्रा का प्लान बीजेपी ने यूं ही नहीं बनाया है। उसका मकसद आसानी से समझा जा सकता है। ऐसे धार्मिक स्थलों पर किसी भी बहाने कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश) और शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश) भी प्रचार कर रहे हैं। इन सभी के बयान अखबारों में प्रमुखता पा रहे हैं। योगी का बयान चर्चित रहा कि अगर बीजेपी और मोदी न होते तो न अयोध्या में राम मंदिर बनता और न धारा 370 हटती।
कांग्रेस में अकाल है। कहीं कोई प्रचार नजर नहीं आ रहा है। राहुल गांधी के सोमवार को राज्य का चुनावी दौरा करने की उम्मीद है। बीजेपी ने शनिवार को इस मुद्दे को खूब उछाला कि राहुल गुजरात से क्यों गायब हैं। असम के सीएम सरमा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे लेकर कांग्रेस पर शनिवार को फब्तियां भी कसीं।
गुजरात से और खबरें
बीजेपी का अभियान कुल मिलाकर आक्रामक हो गया है। मोदी के आने के बाद उसे गुजरात की फिजा बदलने की उम्मीद है। अनुराग ठाकुर ने 2002 के दंगों को पॉजिटिव सेंस में याद किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने 2002 के बाद गुजरात में दंगे नहीं होने दिया और किस तरह उन्होंने गुजरात को दंगामुक्त बना दिया। ऐसे बयानों और स्टार कैंपेनर के सहारे बीजेपी की चुनावी रणनीति साफ होती जा रही है और जब चुनाव अंतिम चरण में पहुंच रहा है तो ध्रुवीकरण का कार्ड बहुत सफाई से खेल दिया गया है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें