गुजरात चुनाव में बीजेपी अब करो या मरो की नीति और नीयत के साथ मैदान में उतर पड़ी है। पीएम मोदी आज शनिवार को गुजरात में तीन दिनों तक रैलियां करने वाले हैं। मोदी के अलावा बीजेपी ने 40 स्टार कैंपेनर भी गुजरात में उतार दिए हैं। जिनके पास उम्दा जुमले हैं।
मोदी की गुजरात में तीन दिनों तक होने वाली रैलियों को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। किसी ने 6 रैलियां बताईं तो कोई 8 बता रहा है और कहीं दो दर्ज का भी दावा कर दिया गया है। इसी से स्पष्ट है कि रैलियों की तैयारियों की सूचना सिर्फ टीम मोदी के पास है जो बीजेपी के राज्यस्तरीय नेताओं से अलग है।