फर्जी पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) अधिकारी से लेकर फर्जी वैज्ञानिक तक गुजरात में पाए जाते हैं। लेकिन अब फर्जी डॉक्टर भी गुजरात में पाए जाते हैं। गुजरात पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है जिन्होंने मेडिकल डिग्री बेचने के बदले हर युवक से 70,000 रुपये लिए। गुजरात के सूरत में 1200 फर्जी डिग्रियों का डेटाबेस रखने वाले गिरोह का पर्दाफाश इस जांच में हुआ है। गुजरात पुलिस ने इसी गिरोह से डिग्री खरीदने वाले 14 फर्जी डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग का संचालन डॉ. रमेश गुजराती कर रहा था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुजरात में फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर पकड़े गए और गिरोह का मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया है।