गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार को राज्य के मत्स्यपालन मंत्री पुरुषोत्तमभाई सोलंकी के ख़िलाफ़ 400 करोड़ रुपये के कथित मत्स्यपालन घोटाले में मुक़दमे पर रोक लगा दी है। इस घोटाले ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा रखी है और विपक्षी दलों ने इसे सत्तारूढ़ पार्टी के ख़िलाफ़ बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है।
400 करोड़ के 'घोटाले' में बीजेपी मंत्री पर ट्रायल गुजरात हाईकोर्ट ने रोकी
- गुजरात
- |
- 5 Mar, 2025
गुजरात हाई कोर्ट ने 400 करोड़ के कथित घोटाले में शामिल बीजेपी मंत्री के ट्रायल पर रोक लगा दी है। जानिए, राजनीति पर क्या असर पड़ेगा।

अदालत का यह निर्णय सोलंकी द्वारा दायर एक याचिका के बाद आया, जिसमें उन्होंने अपने ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर और निचली अदालत में चल रही कार्यवाही को चुनौती दी थी। सोलंकी के वकीलों ने तर्क दिया कि उनके ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और इसको लेकर सबूत नहीं हैं। दूसरी ओर, अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि यह घोटाला मत्स्यपालन विभाग में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का मामला है और इसमें सोलंकी के जुड़े होने की जाँच ज़रूरी है।