पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित मंदिर से जैन तीर्थांकरों की मूर्तियां हटाए जाने का भारी विरोध शुरू हो गया है। पुलिस ने "जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने" के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने सोमवार को कहा कि मूर्तियों को मूल स्थान पर बहाल किया जाएगा।