बहुचर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को 1997 के हिरासत में यातना मामले में बहुत बड़ी राहत मिली है। गुजरात के पोरबंदर की एक अदालत ने उनको बरी कर दिया है। आरोप लगाने वाला पक्ष सबूत नहीं दे पाया और संदेह का लाभ देते हुए भट्ट को बरी किया गया। भट्ट पर कम से कम दो ऐसे मामले हैं जिनमें उनको बेहद लंबी सजा मिली है। इसमें से एक में तो आजीवन कारावास और दूसरे में 20 साल की सजा शामिल है। एक और मामले में वह आरोपी हैं।