लगातार चुनावी हार का सामना कर रही कांग्रेस के नेता शायद मानने को तैयार नहीं हैं। गिन-चुन कर दो राज्यों में सरकार चला रही कांग्रेस इन राज्यों में भी पार्टी नेताओं के बीच घमासान से जूझ रही है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ का है जहां पर कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने हाल ही में अपना एक विभाग छोड़ दिया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री पद की दौड़ में टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल ही थे।