loader

बघेल-सिंहदेव की लड़ाई में गिर जाएगी छत्तीसगढ़ सरकार?

लगातार चुनावी हार का सामना कर रही कांग्रेस के नेता शायद मानने को तैयार नहीं हैं। गिन-चुन कर दो राज्यों में सरकार चला रही कांग्रेस इन राज्यों में भी पार्टी नेताओं के बीच घमासान से जूझ रही है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ का है जहां पर कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने हाल ही में अपना एक विभाग छोड़ दिया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री पद की दौड़ में टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल ही थे।

पिछले साल छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सियासत में तब भूचाल आया था जब टी एस सिंहदेव कुछ समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली आ गए थे। उसके बाद भूपेश बघेल भी दिल्ली आए थे और उन्होंने हाईकमान के सामने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था। 

ढाई साल का फ़ॉर्मूला

सिंहदेव के समर्थकों की ओर से यह तर्क दिया गया था कि 2018 में ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री का फ़ॉर्मूला तय हुआ था जिसमें ढाई साल के लिए सिंहदेव और ढाई साल के लिए बघेल को मुख्यमंत्री बनाया जाना था। 

ताज़ा ख़बरें

लेकिन बघेल के समर्थकों का कहना था कि ऐसा कोई भी फ़ॉर्मूला तय नहीं हुआ था। 

जय-वीरू की जोड़ी 

बताना होगा कि 2018 से पहले छत्तीसगढ़ में 15 साल तक बीजेपी ने एकछत्र शासन किया था। 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव कांग्रेस में जय-वीरू की जोड़ी के नाम से जाने जाते थे। दोनों ने मिलकर कांग्रेस को 2018 में बड़ी जीत दिलाई थी और 90 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस ने 71 सीटें जीती थी। लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दोनों नेता आमने-सामने आ गए।

कांग्रेस की केंद्र और राज्य इकाइयों में घमासान होना कोई नई बात नहीं है। तमाम राज्यों में पार्टी इसी घमासान के कारण चुनाव हार चुकी है और जिन दो राज्यों में बची है वहां भी हालात ठीक नहीं दिखते।

बीजेपी लाई अविश्वास प्रस्ताव 

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। शायद बीजेपी को इसकी भनक लग गई है। इसीलिए वह बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है। अविश्वास प्रस्ताव पर 27 जुलाई को चर्चा होगी। विधानसभा में कांग्रेस के पास 71 विधायक हैं जबकि बीजेपी के पास 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पास तीन और बीएसपी के पास 2 विधायक हैं। 

TS Singhdeo Bhupesh Baghel Power tussle in Chhattisgarh Congress - Satya Hindi
आंकड़ों के लिहाज से कांग्रेस काफी मजबूत दिखाई देती है लेकिन सवाल यह है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अपने नेताओं पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रहा है। पंजाब में नवजोत सिद्धू की बयानबाजी के की वजह से पार्टी चुनाव हार गई और बाकी राज्यों में भी उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। 
छत्तीसगढ़ से और खबरें

छत्तीसगढ़ कैबिनेट की हालिया बैठक में टीएस सिंहदेव ने कुछ मामलों को लेकर नाखुशी जाहिर की है। 

अगर छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच घमासान बढ़ता है तो पार्टी के लिए अगले साल विधानसभा चुनाव में वापसी करना मुश्किल हो सकता है। राज्य में अगले साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

छत्तीसगढ़ से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें