उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन के प्रमुख नेता ओमप्रकाश राजभर की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ रही हैं। ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। बीते दिनों में ओमप्रकाश राजभर के बयानों और बीजेपी से बढ़ती उनकी नजदीकियों को देखकर साफ लगता है कि वह अब विपक्षी गठबंधन में गिने-चुने दिनों के ही मेहमान हैं।
राजभर की सुरक्षा बढ़ी; गठबंधन नहीं संभाल पा रहे हैं अखिलेश?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 Jul, 2022
उत्तर प्रदेश में चुनाव के कुछ महीने के अंदर ही जिस तरह कई नेता विपक्षी गठबंधन छोड़ने को तैयार दिखते हैं उससे अखिलेश यादव की सियासी क्षमता पर भी सवाल खड़ा होता है।

राष्ट्रपति के चुनाव में भी ओमप्रकाश राजभर ने सत्ता पक्ष की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया था और बीते दिनों में वह अखिलेश यादव पर तमाम तरह की नुक्ताचीनी कर चुके हैं।
कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि अखिलेश को एसी कमरों से बाहर निकलना चाहिए। राजभर ने कहा था कि वह सपा के साथ गठबंधन को खत्म करने की दिशा में खुद कोई कदम नहीं उठाएंगे और अखिलेश यादव के द्वारा तलाक दिए जाने का इंतजार करेंगे।