सोनी सोरी पर राजद्रोह केस का क्या नतीज़ा निकला? वही छत्तीसगढ़ की जानीमानी सामाजिक कार्यकर्ता जिनपर राजद्रोह का मुक़दमा चलाया गया था। जिन्होंने पुलिस हिरासत में कथित तौर पर अमानवीय प्रताड़नाएँ झेलीं। जिनकी ज़िंदगी के 11 साल तबाह हो गए। जिनका परिवार बिखर गया। और जिन बच्चों को एक अच्छी ज़िंदगी देने के लिए पढ़ाती थीं उनमें से अधिकतर बच्चे पढ़ाई छूटने के बाद माओवादी बन गए।