loader

छत्तीसगढ़ में अप्रैल से शुरु होगा सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 

छत्तीगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोबारा सत्ता में लौटने के लिए हर जतन कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पिछले दिनों राज्य में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद शनिवार को उन्होंने सर्वेक्षण कराए जाने को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है।
भूपेश बघेल ने ट्वीट करके जानकारी दी की छत्तीसगढ़ सरकार अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण शुरु करेगी। पिछले महीने भूपेश बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ ने बिहार से पहले ही जातिगत जनगणनी पूरी कर ली है। जल्दी ही इस संबंध में नीतियों की घोषणी की जाएगी।
भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा की राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे इस सर्वेक्षण में सभी ग्रामीण परिवारों को शामिल किया जाएगा। घोषणा से एक दिन पहले ही भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अटकी पड़ी जनगणना को पूरा कराने का आग्रह किया था।
ताजा ख़बरें
उन्होंने शनिवार को कहा कि, ''छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल 2023 से ग्रामीण परिवारों का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण होगा। मैंने मुख्य सचिव को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सर्वेक्षण के लिए तुरंत तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने लिखा कि 2011 के बाद से जनगणना नहीं हुई है जिसके कारण तमाम सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के चयन में मुश्किलें आ रही हैं। इस दौरान कई नए लाभार्थी जुड़े हैं लेकिन सटीक विवरण न होने के कारण उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।  
देशभर में जातिगत जनगणना की मांग की जा रही है। बिहार सरकार जहां यह शुरु कर चुकी है। ओडिसा और छत्तीसगढ़ इसको अप्रैल से शुरु करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी इसके लिए जोर लगा रही है। उसने जातिगत जनगणना की मांग के लिए प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक अभियान शुरु किया है, जिसमें वह प्रदेश भर में सभाओं और रैलियों का आयोजन कर रही है।
छत्तीसगढ़ से और खबरें
जनगणना केंद्र सरकार का विषय है, जो उसे हर दस साल में करानी होती है। 1881 से हर दस साल में जनगणना कराई जाति रही है। 1931 तक जातिगत जनगणना भी कराई जाती रही है। उसके बाद से इसे बंद कर दिया गया था। वर्तमान जातियों से संबंधित जो भी आंकड़े चलन में हैं वे 1931 हैं।  
2021 में जनगणना कराई जानी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे रोक दिया गया। करीब दो साल से कोरोना के चलते ऐसी कोई परेशानी नहीं हुई है, कि जनगणना जैसा जरूरी काम न कराया जा सके। इसलिए राज्य सरकारें अपने स्तर पर इसको करा रही हैं। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरका 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद जनगणना कराने की तैयारियां कर रही है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

छत्तीसगढ़ से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें