छत्तीगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोबारा सत्ता में लौटने के लिए हर जतन कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पिछले दिनों राज्य में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद शनिवार को उन्होंने सर्वेक्षण कराए जाने को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है।