छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले आयोजित हुई धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ वाहियात बातें कहने वाले कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया गया है। कालीचरण की गिरफ्तारी रायपुर पुलिस ने खजुराहो से की है। धर्म संसद के बाद भी कालीचरण ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है।
धर्म संसद में गांधी को अपशब्द कहने वाला कालीचरण गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़
- |
- 30 Dec, 2021
छत्तीसगढ़ में हुई धर्म संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया था लेकिन धर्म संसद के मंच पर ही कई साधुओं ने कालीचरण का खुलकर विरोध भी किया था।

कालीचरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में तो एफआईआर हुई ही थी, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी ठाणे में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुई धर्म संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया था लेकिन धर्म संसद के मंच पर ही कई साधुओं ने कालीचरण का खुलकर विरोध भी किया था।