कांग्रेस हाईकमान के द्वारा पंजाब में बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के उतरने के फैसले से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहमत नहीं हैं। सिद्धू ने न्यूज़ 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 2017 में आम आदमी पार्टी बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव मैदान में गई थी और तब खुद उन्होंने पूछा था कि बारात का दूल्हा कौन है, इसलिए इस बार लोग हमसे इस बारे में पूछेंगे।
सिद्धू चाहते हैं सीएम का चेहरा घोषित हो, जाखड़ हाईकमान के फ़ैसले के साथ
- पंजाब
- |
- 29 Mar, 2025
देखना होगा कि कांग्रेस हाईकमान के किसी भी नेता को चेहरा ना बनाने के फैसले का क्या कोई असर पंजाब में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान पर पड़ता है या नहीं।

सिद्धू ने कुछ दिन पहले भी कहा था कि वह मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर शोपीस बनकर नहीं रहेंगे।
जबकि चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि हाईकमान ने इस बारे में फैसला ले लिया है। जाखड़ ने एएनआई से कहा कि किसी को अच्छा लगे या किसी को बुरा, हमारे चुने हुए विधायक चुनाव के बाद ही मुख्यमंत्री का चयन करेंगे।