छत्तीसगढ़ में एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को अपना पलड़ा भारी नज़र आने के बाद पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर जंग छिड़ गई है। रायपुर से लेकर दिल्ली तक आधा दर्जन नेता अपनी क़िस्मत आज़माने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी के जन्मदिन के मौक़े पर उन्हें बधाई देने के लिए छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन ‘सीएम इन वेटिंग’ नेताओं ने  दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। आलाकमान के सामने ये तमाम नेता एक तरह से शक्ति परीक्षण कर अपना लोहा मनवाने में जुटे हैं। सारे नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से अलग-अलग मिलने के लिए समय माँगा है।