गणतंत्र दिवस के अतिथि बोसोनारो ने क्या कहा था बलात्कार पर?
ब्राज़ील के राष्ट्रपति जईर बोसोनारो इस साल गणतंत्रण दिवस पर भारत सरकार के अतिथि हैं। वे दिल्ली पहुँच चुके हैं। लेकिन वे विवादों में शुरु से ही रहे हैं। उन पर महिला विरोधी, समलैंगिक विरोधी बयान देने और यंत्रणा को समर्थन देने के आरोप लग चुके हैं और वे इस वजह से सुर्खियोें में रह चुके हैं। उनके विवादस्पद विवादों में से कुछ पर डालें एक नज़र।
दक्षिणपंथी रुझान वाले जईर बोसोनारो ब्राज़ील के राष्ट्रपति हैं, वे इस बार गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार के अतिथि होंगे। कई मुद्दों पर उनकी सोच क्रूरता की हद तक विकृत है। बलात्कार पर उनका बयान शर्मनाक है, समलैंगिक लोग उन्हें बर्दाश्त नहीं, हिंसा और हत्याएं उनकी 'रूल-बुक' में हैं।