ब्राजील में वामपंथी विचारधारा के लूला डिसिल्वा की राष्ट्रपति के रूप में वापसी हुई है। वहां निरंकुश दक्षिणपंथी विचारधारा के मौजूदा राष्ट्रपति बोल्सोनारो चुनाव हार गए हैं। ब्राजील के चुनाव नतीजे दुनिया में बने ताजा राजनीतिक माहौल में चौंकाने वाले हैं।
गणतंत्र दिवस पर भारत के अतिथि और ब्राज़ील के राष्ट्रपति जईर बोसोनारो पर महिला विरोधी, समलैंगिक विरोधी बयान देने और यंत्रणा को समर्थन देने के आरोप लग चुके हैं और वे इस वजह से सुर्खियोें में रह चुके हैं।