तीन दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को पार्टी ने उपाध्यक्ष जैसे बड़े पद से नवाज़ा है। टीएमसी ने सिन्हा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य भी बनाया है। लंबे वक़्त तक बीजेपी में उपेक्षित रहने के बाद सिन्हा ने नयी राजनीतिक पारी शुरू की है और पश्चिम बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी अगर जीत जाती हैं तो सिन्हा को उनके इस क़दम का राजनीतिक नफ़ा भी हो सकता है। हाल ही में टीएमसी छोड़कर गए राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी की सीट खाली हुई है, ऐसे में यशवंत सिन्हा के इस सीट पर चुने जाने की राजनीतिक संभावनाएं बन सकती हैं। बीते कुछ सालों में सिन्हा ने मोदी सरकार के कई फ़ैसलों की खुलकर आलोचना की है।