पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा की हिंसा के बाद लगातार दूसरे दिन भी हिंसा हुई। इलाक़े में दंगा नियंत्रण बल सहित भारी पुलिस तैनाती के बावजूद ऐसी घटना की सूचना मिली। इधर, गृहमंत्री अमित शाह ने हावड़ा में रामनवमी के दौरान हिंसा को लेकर बंगाल के राज्यपाल, राज्य भाजपा अध्यक्ष को फोन किया और राज्य में क़ानून व्यवस्था की जानकारी ली।
बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के दूसरे दिन भी हुई हिंसा
- पश्चिम बंगाल
- |
- 31 Mar, 2023
रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में दो पक्षों में झड़प के बाद हिंसा हुई है। जानिए, कैसी है अब स्थिति और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या चेतावनी दी है।

एक दिन पहले गुरुवार को भी हावड़ा में रामनवमी के जश्न के बीच दो गुटों के बीच झड़प के बाद हुई थी। कई वाहनों में आग लगा दी गई और पथराव किया गया। रामनवमी की शोभायात्रा के इलाके से गुजरने के तुरंत बाद हिंसा भड़क गई। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो और तस्वीरों में देखा गया था कि कई वाहन आग की लपटों में घिरे थे। घटनास्थल से वीडियो में एक पुलिस वैन और उनके शीशे टूटे हुए कार भी देखे गए थे। क्षेत्र में दंगा नियंत्रण बल और पुलिसकर्मी भी तैनात हैं।