पश्चिम बंगाल में बीजेपी के एक नेता और स्थानीय पार्षद मनीष शुक्ल की हत्या के बाद राज्य में हत्या की कथित राजनीति पर बीजेपी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है। कोलकाता से सटे उत्तर 24 पररगना ज़िले के बैरकपुर इलाक़े में रविवार रात मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने बेहद नज़दीक से गोली मार कर शुक्ल की हत्या कर दी थी। बीजेपी ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराते हुए सोमवार को इलाक़े में 12 घंटे का बंद रखा है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को बीजेपी की अंदरुनी गुटबाज़ी का नतीजा बताया है। यह इलाक़ा तृणमूल से बीजेपी में आने वाले सांसद अर्जुन सिंह का है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फ़िलहाल इस हत्या या राज्यपाल के आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या, पार्टी ने तृणमूल पर लगाए आरोप
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 5 Oct, 2020

बीते महीने भर के दौरान राज्य में चार बीजेपी नेताओं की मौत हो चुकी है। कम से कम तीन नेताओं के शव रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किए गए हैं। बीजेपी इन तमाम हत्याओं के लिए तृणमूल कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराती रही है जबकि तृणमूल इसे बीजेपी की अंतरकलह का नतीजा क़रार देती रही है।